रेस्टोरेंट में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, लाखो का नुकसान
रिपोर्ट- अशोक सरकार
जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा शहर की नामी मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग। सब कुछ जल कर हुआ राख।। आपको बता दे कि बीती रात करीब 1बजे पीलीभीत रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने क्वालिटी स्वीट्स में भीषण आग लग गई।। आग लगने की सूचना से पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई।। वहीं सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग इतनी तेज थी कि तीसरे मंजिल तक भी आग ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया। वहीं कई अग्निशमन की गाड़ियों ने बमुश्किल करीब 6 घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दुकान में रखे गैस सिलेंडर लगातार फट रहे थे। जिससे आस पास के लोगों मे भय और दहशत का माहौल बन गया। वहीं आनन फानन मे क्रेन लगाकर दीवार को तोड़ने का भी प्रयास किया गया जिससे आग पर काबू पाया जा सके और कोई हादसा न हो। वहीं इस मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं पूरा का पूरा रेस्टोरेंट जलकर स्वाहा हो गया है। सड़क पर लोगो की काफी भीड़ जमा हो गई है। साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट स्वामी का कहना है कि करीब 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।