समर वेकेशन के अवसर पर बच्चों के लिए किया गया पूल पार्टी का आयोजन
काशीपुर। समर वैकेशन, यानि कि ग्रीष्मावकाश। जी हां! स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया है। अवकाश पर जाने से पूर्व स्कूल प्रबंधन बच्चों के लिए यादगार मनोरंजन पेश कर रहे हैं। करीब एक माह बाद स्कूल आने वाले बच्चे इस मनोरंजन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कुण्डेश्वरी स्थित बाबा स्कॉलर्स एकेडमी में समर वेकेशन के उपलक्ष में बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के एक सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चे पूल में नहाने.के साथ ही डांस प्रोग्राम में प्रतिभाग कर फूले नहीं समा रहे थे। खेलकूद में भी बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। तत्पश्चात उन्हें सूक्ष्म जलपान कराया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मधु घिल्डियाल एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। स्कूल प्रबंधक अमित घिल्डियाल ने सफल आयोजन के लिए समस्त स्टाफ को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रहनुमा सैफी, किरण कंडारी, सीमा रानी, रिचा शर्मा, तनु , जया बिष्ट व चंद्रावती आदि का स्मरणीय योगदान रहा। बताते चलें कि अपने कुशल प्रबंधन की वजह से बाबा स्कॉलर्स एकेडमी लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है।