गन्ने के खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली लगने से मौत
रिपोर्ट :-राजेश कुमार कुशवाहा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक किसान कि खेत पर फसल की रखवाली करते समय गोली लगने से मौत हो गई आज शनिवार सुबह जब खेत पर अपने काम से जा रहे किसानों ने खेत पर पड़ा शव देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम उम्र 35 साल का आज शनिवार को सुबह खेत पर काम करने जा रहे किसानों ने खेत पर पड़ा शव देखा जिसके बाद उन्होंने तत्काल बीसलपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और कोतवाली पुलिस पहुंच गई मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके भाई ने खुद तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी हत्या कर ली पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।