अमृतसर-हावड़ा मेल में धमाका,जान बचाकर ट्रेन से कूदे लोग

0 95

सरहिंद रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे चलती ट्रेन में धमाका हो गया। धमाका अमृतसर से चली हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में हुआ। धमाका बाल्टी में रखे पटाखों के कारण हुआ। धमाके की आवाज सुनकर चलती ट्रेन से करीब 20 यात्री कूद गए। इनमें से चार यात्री घायल हो गए। घायलों की पहचान भोजपुर पीरू बिहार के निवासी अजय कुमार तथा उसकी पत्नी संगीता कुमारी, उत्तर प्रदेश के आशुतोष पाल तथा नवादा बाजार बिहार निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई हैं। घायल सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती हैं। जीआरपी व आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धमाका सुनकर चलती ट्रेन से कूदे आशुतोष पाल के भाई राकेश पाल ने बताया कि वह सो रहे थे तथा अचानक धमाका हुआ। इससे वह डर गए और चलती ट्रेन से कूद गए। अजय तथा उसकी पत्नी संगीता ने बताया कि छठ पूजा के लिए वह बिहार में अपने घर जा रहे थे। वह फगवाड़ा स्टेशन से ट्रेन में चढ़े। आशुतोष ने बताया कि वह अमृतसर स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे। घायल सोनू कुमार ने बताया कि उन्होंने हावड़ा मेल जालंधर स्टेशन से पकड़ी थी। ट्रेन में लगभग 10.30 बजे धमाका हुआ तथा 11 बजे ट्रेन रवाना हो गई। जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह ने बताया कि सभी घायल यात्री ठीक हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेन में एक बाल्टी पड़ी थी जिसमें पटाखे थे। उसे अचानक आग लग गई और धमाका हुआ। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बाल्टी किस यात्री की थी। पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!