धूमधाम से मनाया गया मां भद्रकाली दिव्य देव डोली का स्थापना दिवस

0 34

VN News Dehradoon : शुक्रवार को जय मां भद्रकाली सेवा समिति अपर राजीव नगर देहरादून के तत्वावधान में मां भद्रकाली दिव्य देव डोली का स्थापना दिवस विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। मां भद्रकाली सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित मनोज धस्माना की देखरेख में मां के मुख्य यजमान उत्तराखंड टाइगर फ़ोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम खत्री ने सपरिवार मां का पूजन व हवन विधिपूर्वक संपन्न कराया। इसके पश्चात मां का विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। जिसमें नवदुर्गा के नौ रूपों में नौ कन्याओं को भंडारे का प्रसाद जिमाया गया।

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

यज्ञ की मुख्य संरक्षिका भाजपा नेत्री मधु भट्ट व समाज सेविका सोनिया आनंद के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ। इस देव कार्य में अपना पूर्ण सहयोग करने वाले व समिति के सदस्य सोनू कंणवा, बृजमोहन गोसाई, गीता रानी, अशोक अनेजा, गीता साहनी, नीलम त्यागी, राजेश सहगल, मां के मुख्य पुरोहित आचार्य सुनील ममगाईं, मुकेश भारद्वाज, आचार्यआयुष बडोनी, रिंकी, सरला बिष्ट, भूमिका पूजा शर्मा, भावन डोरा, उषा थपलियाल का मुख्य योगदान रहा।


समिति के अध्यक्ष पंडित मनोज धस्माना ने कहा कि संस्था का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार व गरीब बच्चों की शिक्षा व वस्त्र वितरण व जन मानस के हित में कार्य करने के साथ साथ गरीब कन्याओं के विवाह में मदद करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!