Elon Musk ने यूजर्स को दिया झटका, X पर कुछ भी पोस्ट करने के लिए देने होंगे पैसे!
Elon Musk जल्द ही एक्स पर कुछ भी पोस्ट करने के लिए यूजर्स से चार्ज ले सकते हैं। मस्क ने अपने एक्स हैंडल से एक यूजर को जवाब देकर इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि मस्क यह चार्ज कब लगाएंगे। Elon Musk एक बार फिर बड़ी तैयारी कर रहे हैं. एक्स (पूर्व में ट्विटर) उपयोगकर्ताओं को अब कोई भी सामग्री पोस्ट करने के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी कंटेंट पोस्ट करने पर यूजर्स पर एक छोटा सा शुल्क लगाया जाना चाहिए। इससे पहले भी मस्क ने एक बड़ा बदलाव करते हुए यूजर्स से X पर वेरिफाइड बेज यानी ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेने को कहा था।मस्क ने कहा कि नए यूजर्स से कंटेंट पोस्ट करने के लिए चार्ज लेकर ही हम Bot यानी फर्जी अकाउंट से छुटकारा पा सकते हैं। मस्क ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करके कहा कि मौजूदा AI केवल नए यूजर से केवल’Ary you a bot’ पूछता है, जिसे बायपास करना बेहद आसान है। टेस्ला CEO ने आगे बताया कि फर्जी और बॉट अकाउंट्स की वजह से उपलब्ध नेमस्पेस भी भर जाता है, जिसकी वजह से कई अच्छे हैंडल खाली नहीं रहते हैं। एलन मस्क ने कहा कि एक्स पर नए उपयोगकर्ताओं को सामग्री पोस्ट करने के लिए कुछ शुल्क लेना चाहिए। 3 महीने के बाद ही वे एक्स पर मुफ्त में कुछ पोस्ट कर पाएंगे। पिछले साल अक्टूबर में मस्क ने न्यूजीलैंड और फिलीपींस में नए असत्यापित उपयोगकर्ताओं के लिए सालाना 1 डॉलर चार्ज करने की घोषणा की थी। इससे पहले मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने बड़ी संख्या में फर्जी अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था। X पर बॉट्स और फर्जी अकाउंट हटाए जाने के बाद कई यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या में भारी गिरावट देखी गई। मस्क ने कहा कि एक्स से फर्जी और बॉट अकाउंट हटाने का काम जारी है. हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितने फर्जी या Bot यूजर्स हैं।कुछ दिन पहले एलन मस्क ने घोषणा की थी कि, जिन यूजर्स के पास 2,500 या उससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, उन्हें फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।