काशीपुर :दो अलग-अलग चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा ,चार गिरफ्तार

0 42

काशीपुर मे बीती 29 जुलाई को दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, जिसमें सबसे पहले शक्ति नगर निवासी कार्तिक यादव की दुकान से अज्ञात चोर एक मोबाइल चोरी कर ले गये, इसी के अलावा मोहल्ला खालसा निवासी एजाज नबी ने सूचना दी थी कि उसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कई कीमती सामान चोरी कर ले गए । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन कर लगभग 200 सीसीटी कैमरो को खंगालना शुरू किया, जिसपर चार अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए,

 

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि इन दोनों चोरियों का खुलासा करने के लिये पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी, इस दौरान उनको सूचना मिली की चार लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में काली बस्ती के कब्रिस्तान में एकत्र हैं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये चारों व्यक्तियों को धर दबोचा, जिनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचे और चाकू बरामद किया। कोतवाली लाकर पूछताछ में चारों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना का दर परत दर खुलासा कर दिया

और चोरी किया गया माल भी बरामद करा दिया। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि यह चारों लोग नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और अपने नशे की पूर्ति करने के लिए इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देते हैं , इनके ऊपर पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं फिलहाल पुलिस इन पर गुंडा एक्ट लगाने की कार्रवाई करने में लगी हुई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में अल्ली खा निवासी फैजान पुत्र शकील, उपरोक्त निवासी कामिल उर्फ चड्डी, मोहल्ला कटरामालियान निवासी अजय यादव पुत्र वीरेंद्र यादव व चौथा अभियुक्त हनी कश्यप पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी बांसफोडान बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!