यूपी के पीलीभीत से युवाओं के बेतुके और खतरनाक जुनून का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल करने वाले भी यह युवा खुद ही हैं। इनकी इस सनक से गांव के एक लड़के की जिंदगी बन आई थी। इनका मकसद गांव के एक लड़के के कत्ल का लाइव वीडियो बनाकर वायरल करना था।
मामला जिले के थाना बरखेड़ा क्षेत्र का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव आमडार के ही वेदप्रकाश थाने पहुंचे और एक वायरल वीडियो थाना पुलिस को शेयर करते हुए बताया कि इस वीडियो में इनके नाबालिग बेटे को बेदर्दी से पीटकर मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वीडियो सामने आने पर उन्होंने अपने पुत्र से पूछा तो उनके पुत्र ने जो वाक्या बताया वह बेहद खतरनाक है।
आपको बता दें कि वेदप्रकाश का नाबालिग पुत्र 11 जुलाई को सुबह 10 बजे नगरा चौराहे पर बाल कटवाने गया था। वहां पास के ही गांव शाहपुरा का सोमपाल अपने एक साथी के साथ मौजूद था। वह वेदप्रकाश के बेटे को बाइक पर बैठाकर जंगल ले गया। जंगल में पहुंचते ही सोमपाल मारपीट शुरू करते हुए अपने साथी से वीडियो बनवाने लगा। सोमपाल गुस्से में कह रहा था कि उसे इलाके का ऐसा बदमाश बनना है जिसके नाम की दहशत हो।
इसके लिए वह मर्डर की लाइव वीडियो बनाकर वायरल करेगा। बताया जा रहा है कि सयोंगवश इसी बीच कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जिससे सोमपाल और उसके साथी को भागना पड़ गया।लेकिन इसके बाद बेदप्रकाश का बेटा दहशत की वजह से घटना पिता को बताए बगैर सितारगंज अपने ताऊ के घर चला गया। इधर सोमपाल ने जितनी वीडियो यानि कि वेदप्रकाश के बेटे को बेदर्दी से पीटने की जो अपने साथी से बनवाई थी वही खुद वायरल कर दी।यह वायरल वीडियो वेदप्रकाश के पास पहुंचने के बाद उसके होश उड़ गए। उसने बेटे को बुलाकर पूरा मामला समझा और पुलिस के पास पहुंच गया। वेदप्रकाश का कहना है कि सोमपाल और उनके साथी को नामी बदमाश बनने की सनक है जिसके चलते वह उनके बेटे की हत्या कर सकता है।मामला जानकारी आने के बाद बरखेड़ा पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।