उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक बोर्ड का परिणाम आज आएगा। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने घोषित किया दसवीं और बारहवीं का परिणाम
— हाईस्कूल में 89.78
बालक 86.64
बालिका 93.34
इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट बालकों का 69.54 बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट
हरदोई: 90 हजार विद्यार्थियों की मेहनत का आज मिलेगा फल
माध्यमिक शिक्षा परिषद के 90 हजार विद्यार्थियों की वर्ष भर की मेहनत का परिणाम मंगलवार को सामने आएगा। परिणाम की तिथि की जानकारी होते ही विद्यार्थी परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंध हरदोई जनपद में 627 विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में पंजीकृत एक लाख तीन हजार 265 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें हाई स्कूल के 59 हजार 703 और इंटर के 43 हजार 562 विद्यार्थी शामिल थे। परीक्षा के प्रथम दिन ही 12 हजार 444 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इनमें हाईस्कूल के 6993 और इंटर के 5451 विद्यार्थी शामिल थे।
फतेहपुर जिले के 71744 छात्र-छात्राओं ने दी थी बोर्ड परीक्षा
यूपी की मेरिट सूची में नाम दर्ज कराने वाले माध्यमिक स्कूलों ने मेधावी विद्यार्थियों को फोन कर स्कूल बुलाया है। जिले में पिछले कई साल से जय मां ज्ञान मंदिर इंटर कालेज राधानगर, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज रघुवंशपुरम के बच्चे प्रदेश की मेरिट में नाम दर्ज कराते आ रहे हैं। इस बार का परिणाम जानने को लेकर स्कूलों में खासी उत्सुकता है।
इंतजार खत्म, कुछ देर में घोषित होगा यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड का परिणाम आज जारी होगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 71,744 परीक्षार्थियों का रिजल्ट दोपहर एक बजे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होगा। फतेहपुर जिले में हाईस्कूल के 40,117 और इंटरमीडएट के 31,627 परीक्षाथी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए जिलेभर में कुल 118 परीक्षा केंद्र बने थे। तीन मार्च तक हाईस्कूल की और चार मार्च तक इंटर की परीक्षा हुई। मूल्यांकन प्रक्रिया 28 मार्च को समाप्त हुई। मूल्यांकन के ठीक 28वें दिन यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है।
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे 77,889 परीक्षार्थी
सुल्तानपुर में साल 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 45,734 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था। इसमें से 42,952 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि 2,782 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। वहीं, इंटर मीडिएट की परीक्षा में 37,352 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था। 34,937 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 2,415 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। बोर्ड परीक्षा के लिए 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 16 फरवरी से चार मार्च तक परीक्षा हुई थी।
हाईस्कूल व इंटर का आज जारी होगा परिणाम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का 25 अप्रैल को परीक्षा परिणाम आएगा। इस बार औरैया के 86 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल में 25182 व इंटरमीडिएट में 21504 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी दी गई है। सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्कूलों में परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्थाएं करें। बताया कि दोपहर डेढ़ बजे बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड के एक लाख छात्रों के भविष्य का फैसला आज
कानपुर जिले में यूपी बोर्ड के एक लाख से अधिक छात्रों के भविष्य का फैसला मंगलवार को होगा। मंगलवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा। हाईस्कूल में 51541 और इंटरमीडिएट में 49278 परीक्षार्थियों ने इस बार परीक्षा दी थी। डीआईओएस डॉ. फतेह बहादुर ने बताया कि परीक्षा परिणाम दोपहर 1:30 बजे परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी भी छात्रों के पास अगर नंबर बढ़ाने या नंबरों को बदलाने के संबंध में फोन आता है तो उसके झांसे में न आएं। इसकी सूचना अपने विद्यालय में जरूर दें।
86,556 परीक्षार्थियों ने दी है बोर्ड परीक्षा
अयोध्या में वर्ष 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 86, 556 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसमें हाईस्कूल के 44,741 व इंटरमीडिएट के 41,815 परीक्षार्थी हैं।
92518 परीक्षार्थियों ने दी है बोर्ड परीक्षा
गोंडा में वर्ष 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 92518 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसमें हाईस्कूल के 53,327 व इंटरमीडिएट के 39,191 परीक्षार्थी हैं।
UP Board Result 2023 कब हुई थी 12वीं की परीक्षा?
यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से चार मार्च तक किया गया था। बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था।