दिल दहला देने वाली वारदात:चरित्र पर शक: रात में पति की इस हरकत पर शुरू हुआ विवाद, फिर कुल्हाड़ी से ली पत्नी की जान; मंजर देख कांपे लोग
झांसी: झांसी में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात में पति ने शराब के नशे में पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से तबाड़तोड़ वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, पति को पत्नी के चरित्र पर शक था। इस वजह से उनके बीच अक्सर विवाद होता था। गुरुवार आधी रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।