नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कुछ ऐसा कह दिया जिससे हडक़ंप मच गया है। आज अखिलेश यादव नोएडा में सेक्टर-70 स्थित हजरतपुर वाजिदपुर गांव में स्व. राज पाल सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में एनकाउंटर हो रहे हैं और अपराधी प्रदेश को छोडक़र भाग रहे हैं। उस पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब फर्जी एनकांउटर हैं और आप देखते रहिए समय आने पर फर्जी एनकाउंटर करने वाले कई पुलिस अफसर जेल जाएंगे। अखिलेश यादव के इस बयान से हडक़ंप मच गया है।