रिपोर्ट – सौरभ त्रिपाठी
कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे बोरे में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आस पास के इलाकों में शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने साढ़ – जहानाबाद मार्ग स्थित असेनिया गॉव के पास सड़क किनारे एक महिला का शव प्लास्टिक के काले रंग के झाल में देखते हुए मामले की जानकारी साढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए शव की शिनाख्त कराने का प्रयास आस पास के गांवों में करने का प्रयास किया| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
आपको बताते चले मृतक महिला की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है मृतका उसके दोनों हाथों में चूड़ियां व शरीर मे गुलाबी रंग की साड़ी व छीटदार ब्लाउज पहनी थी| मृतका के मुंह से खून के साथ चेहरे पर चोट के निशान मिले है| जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कही और करने के बाद हत्यारो ने बोरे में भरकर महिला के शव को यहां ठिकाने लगाया है| फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।