कोरोना काल में लोगो की मुसीबतो को देखते हुए योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। बता दे की यूपी में कोविड की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए रविवार की साप्ताहिक बंदी अब हटा दी गयी है । यानी की अब से सभी बाजार हर दिन ख़ुलेंगे। सीएम योगी ने बताया की ढील तो दी गयी है लेकिन इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है की लगो कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करे और जो भी लापरवाही बरते उसके ऊपर कार्रवाई किया जाये
बता दे की यूपी के 15 जनपद ऐसे है जहा पर कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह 15जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।बताते चले की औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की बीते 24 घंटे में हुई 02 लाख 33 हजार 350 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 रह गई है।