स्वर्ण भारत परिवार राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना 2022
योजना ब्रांड एम्बेसडर डॉ दीप्ति राजोत्या ने जरूरतमन्दों को बांटे कम्बल
स्वर्ण भारत राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना के तहत 22 राज्यों में बंट रहे हैं कम्बल
राजस्थान : स्वर्ण भारत परिवार आज़ादी का अमृत महोत्सव जरूरतमन्द लोगो को कम्बल वितरित कर रहा है 1 दिसम्बर से साठ दिन लगातार कम्बल वितरण योजना विभिन्न जिलों व राज्यों में आयोजित की जा रही है, स्वर्ण भारत हर साल की तरह इस बार भी 22 राज्यों में सेवानीति के माध्यम से गर्म कपड़े व कम्बल का वितरण करेगा , उम्मीद है आप सभी भी कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे । जिसके अंतर्गत आज नव वर्ष के पहले दिन ही कार्यक्रम की ब्रांड अम्बेसडर डॉ दीप्ति राजोत्या की अगुवाई में श्री दीपक माथुर जी ने भास्कर नगर और पाल रोड क्लस्टर जरूरतमन्द लोगो को कम्बल बाटें गए।ये स्वर्ण भारत परिवार कंबल वितरण योजना जोधपुर का तीसरा चरण था। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ प्राची गौर , डॉ इला शर्मा , डॉ नीलम दिनेश चौधरी और पूरी एसबीपी टीम उपस्थित रही।डॉ दीप्ति राजोत्या ने कहा कि अभी बहुत से नए स्थान चिंहित किये गए हैं जिससे जरूरत मन्द जनमानस को लाभ मिलेगा इस मौके पर पीयूष पण्डित ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि सरकारी गैर सरकारी सेवाओं में जाति धर्म की जगह जरूरत के अनुसार सुविधाएं प्राप्त हो इस मांग के तहत स्वर्ण भारत राइट टू एक्वालिटी की परिकल्पना करता है ।सिर्फ गरीबी के अधिकार पर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और देश के समस्त धार्मिक क्षेत्रों में ज्ञान सम्मान सुरक्षा और एकता का भाव हो ।