शिक्षा को सबके लिए मुफ्त बनाना चाहते है़ पीयूष पण्डित

0 63

ब्यूरो रिपोर्ट:- दिल्ली

खबर गुरुग्राम से है जहा पर आपको बता दे की इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के द्वारा कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जानकारी के लिए आपको बताते चले की एजुकेशन मिनिस्ट्री के विद्यांजली प्रोजेक्ट के द्वारा 1000 सरकारी स्कूल की शिक्षा दुरुस्त बनाने का संकल्प कार्यक्रम में लिया गया साथ ही रिमार्केबल एजुकेशन द्वारा ऐडटेक की लॉन्चिंग सम्पन्नं हुई और छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु कैरियर कॉउंसिलिंग की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ बुक 2021 का संकलन का अनावरण भी किया जिसकी लोगो ने खूब सराहना भी की कार्यक्रम में चार चाँद लगाने पहुंचे भजन गायक अनूप जलोटा , रजा मुराद , महाभारत फेम् अर्जुन फ़िरोज़ खान , परीन सोमानी लन्दन , निर्मल गहलोत पदम् श्री विजय कुमार शाह , का लोगो ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर शिक्षा को सबके लिए और मुफ्त बनाने पर पीयूष पण्डित ने जोर दिया और ग्लोबली हो रहे कार्यों की जानकारी दी कंट्री डायरेक्टर डॉ प्राची गौर व अकेडमिक डायरेक्टर डॉ स्निगधा कदम व ब्रांड एम्बेसडर दीप्ती राजोतिया , रुचि सिंह , दीपशिखा पाठक , शी कनेक्ट प्रमुख श्री मति अंजू हांडा ने कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाई स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संतोष पांडेय सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दिखे । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेर्स के प्रांगण को भव्यता से सजाया गया था कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई , ऑस्ट्रेलिया से ट्रस्टी रोशनी लाल जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन किया कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व कार्यक्रम को सराहा । विश्व स्तरीय शिक्षा को सबके लिए मुहैया कराने पर प्रबलता से जोर दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search