डोईवाला से आशीष यादव की रिपोर्ट
आस्था का महापर्व छठ का त्योहार डोईवाला में भी धूमधाम से मनाया। डोईवाला के केशवपुरी, राजीवनगर, शुगर मिल कालोनी आदि के निवासियों द्वारा बड़ी संख्या में छठ का पर्व मनाया । मुख्य रूप से यह पर्व बिहार,झारखंड, उत्तरप्रदेश में मनाया जाता है, लेकिन देश भर में विभिन्न राज्यो में इस पर्व की धूम रहती है। इस व्रत को अत्यंत कठिन माना गया है क्योंकि यह व्रत छत्तीस घंटो तक निर्जला होकर रखा जाता है। छठ पर्व का मुख्य व्रत षष्ठी तिथि को रखा जाता है लेकिन यह पर्व चतुर्थी से आरंभ होकर सप्तमी तिथि को प्रातः सूर्योदय के समय अर्घ्य देने के बाद पूर्ण किया जाता है। छठ महापर्व नहाय-खाय से आरंभ होकर और खरना के पश्चात व्रत शुरू किया जाता है। आज शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोंग नदी डोईवाला में पानी के भीतर में खड़े होकर डूबते सूरज को अर्ध्य दिया इसके पश्चात कल को प्रातः उगते सूरज को अर्ध्य देकर यह व्रत पूर्ण हुआ। छठ पर्व पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर बधाइयां दी।
तो वहीं स्थानीय लोगों और आम आदमी पार्टी के नेता गणेश कुडीयाल ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रशाशन ने कोई इंतजाम नहीं किए है। लोगो ने मिल झूलकर यह छट के लिए घाट बनाए है।