ब्यूरो रिपोर्ट:-उत्तराखण्ड
रुड़की के रहमतपुर गांव में कुछ दबंगों द्वारा अवैध तरीके से बच्चों के खेल के मैदान पर कब्जा कर लिया है जिसको लेकर बच्चों द्वारा मीडिया को अवगत कराया वही मीडिया ने मौके पर जाकर कवरेज किया तो दबंगों द्वारा खेल के मैदान पर एक भूसे का कोठा ,पशुओं के लिए छप्पर व घर की निकासी आदि दबंगों द्वारा खेल के मैदान पर पाया गया जिसकी जानकारी तहसील के उच्च अधिकारियों को दी गई। वहीं नायाब तहसीलदार रूड़की सुरेशपाल सिंह का साफ तौर से कहना है कि किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह सरकारी भूमि पर कब्जा करें। अगर इस तरह का मामला पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी हालांकि नायब तहसीलदार सुरेश पाल ने स्थानीय पटवारी से बात करते हुए पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के साथ-साथ खेल के मैदान को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने के आदेश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर उक्त लोगों द्वारा खेल के मैदान को कब्जामुक्त नही किया जाता है तो उनके खिलाफ पुलिस को ले जाकर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी वही नायब तहसीलदार सुरेश पाल ने खुद भी मौके पर जाकर निरीक्षण करने की बात कही है और जो बच्चों के खेल के मैदान पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है उसको स्वयं खाली कराने एवं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।