डोईवाला : जोशीमठ बजाओ संघर्ष समिति की तरफ से 10 युवा जोशीमठ से जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 1 मार्च से 13 मार्च तक 300 किलोमीटर का सफर तय करके आज डोईवाला के रानीपोखरी इलाके में पहुंच चुके हैं।जोशीमठ आपदा से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए और इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने की मांग को लेकर ये लोग देहरादून पहुंचेंगे जहां पर यह धरना प्रदर्शन करके सरकार से जोशीमठ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करेंगे।
डोईवाला के रानीपोखरी पहुंचने पर इन युवाओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक और तो सरकार बोल रही है कि जोशीमठ को लेकर सरकार चिंतित है परंतु धरातल पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है वहीं युवाओं ने सरकार से विनाशकारी परियोजनाओं पर रोक लगाने की मांग करी ।