रिपोर्ट- दीपक अधिकारी
हल्द्वानी:यूथ कांग्रेस ने कल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हल्द्वानी दौरे के विरोध का एलान किया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सीबीआई जांच कराने के बजाय खुद की आभार रैली करवा रहे हैं। जिसका यूथ कांग्रेस काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी, सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा सरकार के इस फैसले का कोई आभार नहीं जता रहे हैं, और युवाओं का कहना है जब तक इस भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच नहीं होती तब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, इसके अलावा यूथ कांग्रेस जहां जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होंगे वहां वहां विरोध करेगी।
Advertisement ( विज्ञापन )