विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह

0 287,636

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश द्वारा शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशु व माताएं, ए0एन0एम0 एवं आशा कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।

 

कार्यक्रम में स्तनपान के महत्व, सही समय एवं सही तरीके के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। जन्म के तुरंत बाद शिशु को मां का दूध पिलाना चाहिए। छह माह की आयु तक बच्चे को मां के दूध के अतिरिक्त कुछ नहीं पिलाना चाहिए, छह माह के बाद पूरक आहार भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्तनपान से ना सिर्फ शिशु को सम्पूर्ण पोषण मिलता है बल्कि स्तनपान से शिशु मृत्यु दर में भी भारी कमी लायी जा सकती है।

 

इस अवसर पर हेल्थी बेबी शो का भी आयोजन किया गया। स्वस्थ बच्चों एवं उनकी माताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा उपहार भी दिये गये।

 

इस अवसर पर एम्स निदेशक डॉ0 मीनू सिंह, डीन डॉ0 जया चतुर्वेदी, एम्स चिकित्सा अधीक्षक, प्रा0स्वा0केन्द्र रायवाला के नोडल अधिकारी डॉ0 अमित बहुगुणा आदि उपस्थित रहे hi।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!