लालकुआँ: काँग्रेस कमेटी द्वारा लगातार सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए काँग्रेस में जोड़ा जा रहा है सक्रिय कार्यकर्ताओं को दायित्व दिये जा रहे हैं इसी क्रम में बिन्दुखत्ता इंदिरा नगर निवासी रमेश कुमार के कांग्रेस एससी विभाग में कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया ।
इस दौरान दर्जनो कांग्रेसियों ने रमेश कुमार के आवास पर पहुँचकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया । वही कांग्रेस एससी विभाग के नवनियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि उनके द्वारा कांग्रेस को एकजुट करने के लिए लगातार कार्य किया जाएगा, पूर्व में भी उनके द्वारा समाजसेवी कार्यो से कई जन आंदोलन किये गये है आगामी लोकसभा चुनाव में काँग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, पार्टी को मजबूत करने के लिए वह दिन रात एक कर देंगे। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है ।
रिपोर्ट :- मुन्ना अंसारी