रिपोर्ट : दीपक अधिकारी
पुलिस महिला कांस्टेबल पदों के लिए हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में रविवार सुबह सात बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई इस दौरान कड़ी धूप में बेटियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। इस दौरान टेंट और पानी की व्यवस्था को लेकर बेटियों ने सवाल भी उठाए हालांकि पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने की बात कही बता दें कि नैनीताल जिले में कुल 11384 अभ्यर्थियों ने महिला कांस्टेबल पद के लिए आवेदन किया है हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम और आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव में भर्ती होगी एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि हर रोज 400-400 का बैच शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता में शामिल होंगे। यह परीक्षा पास करने वाले ही अगली परीक्षा के लिए चुने जाएंगे। भर्ती 27 दिनों तक लगातार चलेगी।