हल्द्वानी: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आशा आदर्श महिला विकास समिति द्वारा उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें कटिंग, टेलरिंग का काम सिखाया जा रहा है। जिसमें उन्हें किस तरह से कम लागत लगा अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है के बारे में बताया जा रहा है। प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने बताया कि न केवल सिलाई बल्कि बुटिक संचालन, ड्रेस डिजाइन, विभिन्न प्रकार के मशीन सहायक उपकरण, उनकी देखभाल, सजावटी सामग्री, सिलाई, डोर्ट, नाप लेना, ड्राफ्ट बनाना, कटिंग टेलरिंग, फिनिशिंग, नवजात शिशुओं, छोटे बालक-बालिकाओं के कपड़े, सहायक वस्त्र बनाने का प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जा रहा है ताकि बदलते परिवेश में वह खुद को अपडेट कर सकें।
रिपोर्ट – दीपक अधिकारी