पेट्रोल की बोतल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला, आत्मदाह की चेतावनी दी; पुलिस के फूले हाथ-पांव

0 255,571

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

रुद्रपुर आवास विकास में रहने वाली महिला पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने के लिए पहुंच गई। इससे परिसर में हड़कंप मचा गया। महिला के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनकर पुलिस कर्मियों ने उसे एसपी सिटी के समक्ष पेश किया।

 

 

शनिवार को आवास विकास निवासी राज बाला जैन बोतल में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने की बात कह एसएसपी कार्यालय पहुंची। हरकत में आई पुलिस और खुफिया कर्मियों ने महिला पुलिस की मदद से राज बाला को पकड़ा और सीधे एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के समक्ष ले गए। जहां राज बाला ने एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, पंतनगर सीओ डीआर वर्मा, ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे को बताया कि उसके साथ देवर का परिवार 28 साल तक रहा। बाद में उन्होंने जयनगर दिनेशपुर और ट्रांजिट कैंप के आनंद विहार में मकान बना लिया। तीन साल पहले देवर परिवार के साथ रहने के लिए आनंद विहार कालोनी ट्रांजिट कैंप चला गया। आरोप लगाया कि अब उसका देवर उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है। जिससे विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में भी चल रहा है।

 

शुक्रवार को आवास विकास चौकी पुलिस ने उसे चौकी बुलाया था। जब वह चौकी पहुंची तो देवर ने आवास विकास के पार्षद और किच्छा विधायक के पुत्र की मदद से आवास विकास पुलिस की मिलीभगत से उसके मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। राज बाला जैन ने उसे मकान पर कब्जा दिलाने की मांग की। चेतावनी दी कि मकान पर कब्जा नहीं दिलाया तो वह एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह कर लेगी। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर महिला शांत हुई और वापस घर लौटी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!