बैलेट पेपर के रंग से कर सकेंगे पहचान…प्रधान का होगा हरा, जिपं सदस्य का गुलाबी

0 2,004

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना से पूर्व ही राज्य निर्वाचन आयोग इसकी तैयारियां पूरी कर चुका है। आयोग ने शनिवार को मतदाताओं की सुविधा के लिए बैलेट पेपर के रंग भी घोषित कर दिए। वहीं, दिव्यांग मतदाताओं को इस बार विशेष सुविधा भी दी जाएगी

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर सफेद होगा। प्रधान प्रत्याशियों का बैलेट पेपर हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों का बैलेट पेपर नीला और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों का बैलेट पेपर गुलाबी रंग का होगा। उन्होंने कहा कि इससे मतदाताओं को वोट करते समय आसानी होगी।

 

 

दिव्यांग या अक्षम मतदाता, जो स्वयं चलने में असमर्थ हैं, उन्हें घर से मतदान केंद्र तक ले जाने और मतदान के बाद निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए पारिवारिक सदस्य को वाहन प्रयोग करने की छूट दी जाएगी। इससे सुविधाजनक आवागमन और मतदान की प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी।

 

 

किसके कितने पदों के लिए चुनाव

पद श्रेणी – कुल पद

सदस्य, ग्राम पंचायत – 55,587

प्रधान, ग्राम पंचायत – 7,499

सदस्य, क्षेत्र पंचायत – 2,974

सदस्य, जिला पंचायत – 358

कुल – 66,418

 

इतने मतदान केंद्र

कुल मतदान केंद्र : 8276

कुल मतदेय स्थल : 10,529

सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतें टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक में सर्वाधिक 186 ग्राम पंचायतें हैं। जबकि ऊधमसिंह नगर के काशीपुर ब्लॉक में सबसे कम 34 ग्राम पंचायतें हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा के धौलीदेवी ब्लॉक में 110, द्वाराहाट में 122, हवालबाग में 126, लमगड़ा में 103, सल्ट में 138, ताड़ीखेत में 130, बागेश्वर के गरूड़ ब्लॉक में 101, कपकोट में 122, चंपावत के चंपावत ब्लॉक में 113, देहरादून के चकराता ब्लॉक में 117, कालसी ब्लॉक में 111, पौड़ी के थलीसैंण ब्लॉक में 103, पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट ब्लॉक में 117, रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 159, जखोली ब्लॉक में 108, टिहरी के चंबा में 104, देवप्रयाग में 105, जौनपुर में 149, नरेंद्रनगर में 120, प्रतापनगर में 101, उत्तरकाशी के डुंडा में 103, नौगांव में 134 ग्राम पंचायतें हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!