मृतक पति के प्रति पत्नी का अटूट प्रेम, 2 वर्ष बाद केरला ले जाने के लिए खुदवाई अस्तियां….

0 46

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ में एक अनोखा वाक्य सामने आया है ।
शादी के वक्त जिंदगी भर साथ निभाने की कसम खाने वाले तो आपको ज्यादातर लोग मिल जाएंगे । लेकिन इस काम को निभाने वाले लोग दुनिया में बहुत ही कम है ।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

ऐसा ही एक अनोखा मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है । जहां एक पत्नी ने 2 साल पहले दुनिया से जा चुके अपने पति के शव को अपने साथ रखने के लिए कब्र खोदकर निकलवाया है । बता दे कि केरला की रहने वाली जॉली फर्रुखाबाद में सेंट एंथोनी स्कूल में शिक्षिका है । पूर्व में केरला से फर्रुखाबाद आकर जॉली और उनके पति पॉल ईजे बीते कई वर्षों से स्कूल में पढ़ा रहे थे । 2 साल पहले कोरोना काल के दौरान जॉली के पति पॉल ईजे की मौत हो गई थी ।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

कोरोना काल में देशभर में लगे लॉकडाउन के चलते वह अपने पति के शव को केरला नहीं ले जा सकीं । जिसके चलते शव को फतेहगढ़ स्थित ईसाई कब्रिस्तान में दफना दिया गया था । जिसके बाद जॉली ने जिलाधिकारी से अपने पति के शव के अवशेषों को निकालकर अपने साथ केरला ले जाने की अनुमति मांगी थी ।जिलाधिकारी द्वारा अनुमति मिलने पर बुधवार को कब्र को खोदकर प्रशासन ने जॉली के पति के अवशेषों को उन्हें सौंप दिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!