बॉलीवुड में अपने बयानों को लेकर राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर से राखी अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई है. हाल ही में राखी सावंत ने पैपराजी से बातचीत के दौरान कहा कि वो एक और स्वयंवर करना चाहती है.ताकि अपने बच्चों के लिए पिता तलाश सके. इसके बाद टमाटर के आसमान छूते भाव को लेकर भी राखी ने रिएक्शन दिया है.
टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर राखी ने चुटकी लेते हुए कहा कि घर में टमाटर का पौधा लगाने और उसकी रखवाली करनी चाहिए.
राखी सावंत ने टमाटर के बढ़ते भाव पर कहा कि जिस तरफ से टमाटर के भाव बढ़ रहे हैं उस हिसाब से घर में ही टमाटर को उगाना चाहिए.और घर में लगे पौधे से ही टमाटर तोड़कर खाना चाहिए. इसके अलावा मजाक में वो ये भी कहते हुए नजर आईं कि रोज आपको पौधे को चेक करना चाहिए कि कितने टमाटर उगे है.