हमीरपुर; जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां सूट-बूट में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे की होने वाली दूल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई. दूल्हन के फरार होने के खबर परिजनों को मिली तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
बदनामी के डर से परिजनों ने पहले अपने स्तर से दूल्हन की खूब तलाश की, जब वह नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर कोतवाली इलाके क्षेत्र स्थित पीड़ित परिवार के वहां पहुंची और मामले के संबंध में जानकारी इकठ्ठा की.
परिजनों के मुताबिक जिस दिन बारात आनी थी, उसी शाम को दुल्हन मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी. लेकिन यहां से वह अपने घर जाने के बजाए प्रेमी के साथ फरार हो गई. जिससे शादी की खुशियां मायूसी में तब्दील हो गईं.
दुल्हन के फरार होने के बाद दोनों पक्ष सदर कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में कई जगहों पर दबिश मार चुकी है. लेकिन अभी पुलिस दोनों को बरामद करने में सफल नहीं हो पाई है.