वोट डालने जाना है सशक्त लोकतंत्र बनाना है”-डा अजय शुक्ला,अबकी करेंगे शत प्रतिशत मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप नोडल अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह व भाजपा नेता डॉ अजय शुक्ला के अध्यक्षता में विकासखंड डीघ के सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिकाधिक संख्या में बूथ से संबंधित मतदाता ,विद्यालय के बच्चे ,आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ,समूह की महिलाएं आदि हितधारक उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता अपनी मनपसंद के जनप्रतिनिधि को चुनकर लोकतंत्र को सशक्त व मजबूत बना सकते हैं। मताधिकार आपका बहुमूल्य अधिकार है इसका सभी लोग अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा सामान निर्वाचन में इस मतदान केंद्र पर मात्र 33.01 प्रतिशत ही मत पड़े थे,जो गलती आपने पिछले निर्वाचन में किया था, इस बार शत प्रतिशत मतदान करके उसे सुधार करें और सभी के लिए एक नजीर कायम करें। उन्होंने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि “वोट डालने जाना है सशक्त लोकतंत्र बनाना है।”
भाजपा नेता डॉ अजय शुक्ला ने उपस्थित लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाते हुए जागरूक किया कि हम सभी मतदातागण अपने मताधिकारी के लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से सही प्रत्याशी को चुनकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को सशक्त बनाएंगे। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मतदान अवश्य करें।
स्वीप नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विकासखंड के सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले एक केदो पर विशेष मतदाता जागरूकता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के न्यूनतम मतदान केदो में समूह की महिलाओं / सफाईकर्मियों द्वारा अभिप्रेरणा,”हम अपनी मां के साथ आएंगे वोट दिलाने कार्यक्रम” ग्राम प्रधान ,सचिव ,पंचायत सहायक ,रोजगार सेवक द्वारा बाइक रैली, स्लोगन ,रंगोली भाषण वादविवाद प्रतियोगिता, बूथों पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद विवाद प्रतियोगिता, ऑडियो क्लिप के माध्यम से प्रचार प्रसार के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ,जिससे शत प्रतिशत मतदान भदोही में सुनिश्चित हो।
#vote #democracy #election #strongdemocracy #drajayshukla #100percentvoting #voteforchange #voteforbetterindia #voteforabettertomorrow #voteforastrongindia #voteforabetterfuture #voteforabetterworld #voteforabetterplanet #voteforabetterhumanity #voteforabetteryou #voteforabetterme #voteforabetterus #voteforabetterwe #voteforabetterworldforus #voteforabetterworldforyou