लालकुऑं: बिन्दुखत्ता क्षेत्र को राजस्व गाँव बनाये जाने की मांग को लेकर बिन्दुखत्ता संघर्ष समिति के आहवान पर आज जड़ सेक्टर बिन्दुखत्ता से लालकुऑं तहसील तक विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया इस दौरान हजारों ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ गया जिसको संभालने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल तैनात रहा।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें सभा के दौरान बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाने, बिन्दुखत्ता को अतिक्रमण की सूची से बाहर किये जाने और बिन्दुखत्ता ग्राम वासियों को हक हकूक के परमिट जारी किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया ।