शाहजहांपुर में एक सरकारी डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान 20 रुपये प्रति मरीज लेने की वीडियो खूब वायरल हो रही है। अब ऐसे में जब ऐसे डॉक्टर हमारे बीच रहेंगे तो गरीब व्यक्ति तक का शोषण होने से कोई भी नही रोक पायेगा।
शाहजहांपुर के विकास खंड मदनापुर के ग्राम बरुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहाँ राजेश नाम का डॉक्टर ड्यूटी के दौरान मरीजो से ईलाज व दवाइयों के नाम पर प्रति मरीज 20 रुपये बसूलता है। तस्वीरों में एक नही कई मरीजो से वह 20 रुपये वसूलते आसानी से देखा व सुना जा सकता है। जिसे देखकर ऐसा नही लगता कि यह को स्वास्थ्य केंद्र है बल्कि ऐसा लग रहा है कि यह को राशन की दुकान पर सामान बेचा जा रहा है। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की लाख सख्ती के बाद भी अधिकारी सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। जिसकी बानगी इस वीडियो में साफ देखी जा सकती हैं।