टार्च की रौशनी में प्रसव कराने का वीडियो हुआ वायरल

0 64

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है यह वायरल वीडियो बलिया के रतसर कला नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रात्रि के समय टार्च की रौशनी में प्रसव कराने का वीडियो वायरल हुआ है

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

जहां वायरल वीडियो में देखा गया की एक स्टॉफ टार्च की रौशनी के सहारे अंदर जा रही है वही प्रसव के लिए आई महिला अंधेरे में बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही है। यहां पर बकायदे जरनेटर लगा हुआ है और इन्वर्टर भी है लेकिन सभी फेल नजर आ रहे है।वही जब सीएमओ बलिया को इसकी वीडियो दिखाई गई तो वीडियो तो देख लिए लेकिन सीएमओ जयंत कुमार ने बोलने से साफ इंकार कर दिए। ऐसे में सवाल उठता है कि एक तरफ योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ बनाने कई बात कर रही है तो दूसरी तरफ योगी सरकार की स्वास्थ्य को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!