उधमसिंहनगर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर

0 47

   उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर

Ad News1

  काशीपुर,आईटीआई, रामनगर, गाजियाबाद से चुराई गई कुल 14 मोटरसाईकिल बरामद

 

काशीपुर : नगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ तरीके से हो रही दोपहिया वाहन चोरियों को गंभीरता से लेते हुए उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के आदेश पर वाहन चोरियों को लेकर एक टीम का गठन किया गया , जिसमें कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और चेकिंग अभियान चलाया गया, जिस पर पता चला कि मानपुर रोड पर मानव बिहार के पास दो लोग संदिग्ध अवस्था में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे,

 

जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते धर दबोचा, कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपने आप को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों होना बताया। आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि नगर क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरियों का दिन प्रतिदिन ग्राफ बढ़ता जा रहा है

 

,इसी क्रम में पुलिस को निर्देशित किया गया और आज पुलिस टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया, इनकी निशानदेही पर मानपुर रोड मानव बिहार की तरफ कच्चे रास्ते पर झाड़ियों में छुपाई गई चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी मानपुर रोड काशीपुर जबकि दूसरे आरोपी ने अपना नाम जुनेद अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी निवासी मोहल्ला काजी बाग काशीपुर बताया , उन्होंने यह भी बताया कि यह मोटरसाइकिल वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हाट बाजारों से चुराते थे

 

और इनकी पहचान छुपाने के लिए इनकी नंबर प्लेट उतारकर अन्य नंबर प्लेट लगाई जाती थी। पूछताछ में यह भी बताया कि उनके अन्य साथी फरार हैं। फिलहाल पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अंतरराज्य चोर गिरोह का आज पर्दाफाश किया गया है और अंदेशा है कि आगे भी इनके द्वारा चुराई गई मोटरसाइकिलें बरामद होंगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2000 रिवॉर्ड देने की घोषणा की है।

 

रिपोर्ट: एफ यू खान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search