महावन के गांव रावल की गौशाला में तीन गाय मरने पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी एवं थाना निरीक्षक

0 28

महावन तहसील के ग्राम पंचायत रावल में दो गाय एक बछिया की मौत हो गई। सोमवार को सुबह आवारा कुत्तों ने गायों के शवों को खाना शुरू कर दिया। आस पास क्षेत्र में दुर्गंध फैलने लगी ग्रामीणों ने गौ रक्ष महा संघ के पदाधिकारियों को अवगत करा दिया।कुछ ही समय में गौ रक्षक दल की टीम गौशाला में पहुंच गयी। ग्राम पंचायत रावल बांगर में श्री राधारानी अस्थाई गौशाला महावन लक्ष्मीनगर रोड़ पर है। जिसमें मौजूदा स्थिति में 170 गाय एवं गौ वंश हैं। रावल की अस्थाई गौशाला को कुमरघडा की पोखर में स्थापित किया गया है जिनकी देखरेख ग्राम पंचायत प्रधान राजकुमार बघेल की है। गौशाला में चारे का भी अभाव देखने को मिला गायों के लिए छाया की समुचित व्यवस्था नहीं थी दो टीन सेट है जिसमें सभी गाय व्यवस्थित नहीं हो पा रहे बरसात के मौसम में गौशाला में पानी का भराव रहता है। सोमवार को अचानक तीन गायों की मौत होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों को अवगत कराया मौके पर अखिल भारतीय गौ रक्षक महा संघ के राष्ट्रीय सचिव आकाश चौधरी मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंच गए साथ सूचना मिलते ही सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जमुनापार थाना निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा भी पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि गाय बीमार हैं उनकी देखभाल नहीं हो रही गायों को चारा मुहैया नहीं कराया जा रहा छाया की कोई सुविधा नहीं है तापमान अधिक होने पर गायों की मौत हो रही है।बलदेव पशु चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गाय कई दिनों से बीमारी से पीड़ित थी उनका उपचार भी किया गया था बीमारी के कारण गायों की मौत हुई है।
खंड विकास अधिकारी बलदेव प्रभात रंजन शर्मा ने बताया कि यहां अस्थाई गौशाला है यहां कोई व्यवस्था नहीं है सभी गायों को दूसरी जगह व्यवस्थित किया गया जायेगा। थाना निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीमार होने के कारण गायों की मौत हुई है जिसकी तहरीर प्रधान द्वारा दी गई है जिसकी जांच कराई जायेगी।

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!