सैलानियों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

0 2,004

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

देहरादून

 

पर्यटकों के लिये खुली फूलों की घाटी

 

चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी कल एक जून को पर्यटकों के लिए खुल गई।

 

उत्तराखंड के उच्च हिमालई भ्यूंडार वैली में स्थित यूनेस्को की विश्व प्राकृतिक धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क इस ग्रीष्मकाल के लिए पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए कल रविवार 1जून से खुल गई है।

 

जैव विविधता से भरी ब्रिटिश पर्वतारोही और वनस्पति विज्ञानी फ्रैंक स्मिथ की खोजी इस घाटी में प्रकृति प्रेमियों को हिमालई फ्लोरा फ्यूना से लेकर प्राकृतिक नजारों का दीदार बेहद नजदीक से होता है।

 

अपने प्राकृतिक आवास में ही उगने वाली दुर्लभ अल्पाइन पुष्पों की सैकड़ों प्रजातियों के साथ साथ वेश कीमती जड़ी बूटियों के लिए पहचानी जाने वाली इस वैली के प्रवेश द्वार रविवार को प्रातः काल द्वार पूजन के बाद खुल गए है ।

 

वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क की वन क्षेत्र अधिकारी चेतना काण्डपाल की अगुवाई में इस नंदन कानन को आम पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के फूलों की घाटी खोल दी गई।

 

इस विश्व धरोहर फूलों की घाटी आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क परमिट चार्ज भी पार्क प्रशासन द्वारा आफ लाईन के साथ साथ ऑनलाइन भी कर दिया है।

 

ऐसे में पर्यटक वैली आने के लिए एडवांस में भी वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क की ऑफिसियल वेब साईट पर जाकर घाटी में भ्रमण करने का ऑनलाइन प्रवेश परमिट हासिल कर सकते है जो भारतीय पर्यटकों के लिए 200रुपया प्रति पर्यटक और विदेशी पर्यटकों के लिए 800 रुपया प्रति पर्यटक की दर से शुल्क लिया जा रहा है।

 

पार्क की रेंज ऑफिसर चेतना काण्डपाल ने बताया कि सुबह ठीक 7 बजे घाटी के प्रवेश द्वार औपचारिक द्वार पूजन के बाद आम पर्यटकों के लिए खुल गई। पहले दिन 49 पर्यटकों फूलों की घाटी पहुंचे।

 

जिसमें 45 पर्यटकों ने ऑफलाइन टिकट तथा 4 पर्यटकों ने ऑनलाइन टिकट लेकर घाटी का दीदार करने पहुंचे वहीं पार्क प्रशासन घाटी में आने वाले सभी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!