रिपोर्ट: आकाश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम के लिए ताजा अपडेट जारी किया है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मौसम में हल्की से मध्यम बारिश व तेज हवाओं का दौर अभी जारी रहेगा। जिसमें 8 में से 11 मई तक प्रदेश के पांचो जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर समेत अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश व तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसी के साथ प्रदेश के मैदानी जिलों देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर में भी हल्की बारिश तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. क्योंकि इस दौरान कम समय में अधिक बारिश देखने को मिल सकती है ऐसे में जो श्रद्धालु चार धाम यात्रा में आने वाले हैं या यात्रा कर रहे हैं उनको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे समय में गाड़ गधेरों में जाने से बचें क्योंकि जलस्तर बढ़ने से पानी का बहाव तेज हो जाता है इसी के साथ सुबह-शाम तापमान में गिरावट होने के चलते अपने साथ गर्म कपड़े लेकर चलना बेहद आवश्यक है। मौसम के आगे के पूर्वानुमान को लेकर डॉक्टर विक्रम सिंह ने यह भी बताया कि 11 मई के बाद मौसम में सामान्य स्थिति बनी रहे रह सकती है जिसमें बारिश और अंधड़ की संभावना करीब करीब नहीं देखी जा रही है.