उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राजधानी में “वोट चोर – गद्दी छोड़ो” संदेश के साथ एक भव्य कैंडल मार्च आयोजित किया

0 360,009

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

आज महानगर कांग्रेस देहरादून द्वारा आयोजित कैंडल मार्च प्रदेश अध्यक्ष श्री करण महरा जी , पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत , राष्ट्रीय सचिव क़ाज़ी निजामुद्दीन के नेतृत्व मे कांग्रेस मुख्यालय से निकाली गई जिसे संबोधित करते हुए करण महारा जी ने कहा लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर, देश में सत्ताधारी भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही कथित वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस ने उत्तराखंड में आंदोलन का बिगुल बजाया दिया है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने इस अभियान को राजधानी में “वोट चोर – गद्दी छोड़ो” संदेश के साथ एक भव्य कैंडल मार्च आयोजित किया गया

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव क़ाज़ी निजामुद्दीन ने कहा

“राहुल गांधी का यह अभियान देश में वोट चोरी की राजनीति को खत्म करने का संकल्प है। देहरादून से इसकी गूंज पूरे उत्तराखंड में जाएगी।” इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी, देहरादून अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा

“यह केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प है। देहरादून की जनता इसे अब समझ चुकी है , भाजपा की तानाशाही और चुनावी धांधली के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर है और जनता की आवाज को बुलंद करती रहेगी।”

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र rawat, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, पूरण सिंह रावत, नवीन जोशी, आशा मनोरमा शर्मा, आलोक मेहता, वीरेंद्र पोखरियाल अमनदीप सिंह, ललित बद्री, आदर्श सूद। रोबिन त्यागी , पुनीत चौधरी आदि मौजूद थे

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!