Uttarakhand Panchayat Election: प्रचार का शोर थमा, 497 पोलिंग पार्टियां रवाना, 24 को मतदान

0 82,009

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को 497 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। इसके साथ ही प्रचार का शोर भी थम गया। बृहस्पतिवार को पहले चरण का मतदान होगा।

 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि सोमवार को आठ पोलिंग पार्टियां भेजी गई थीं। मंगलवार को 497 पार्टियां रवाना की गईं। बुधवार को बाकी 5300 से अधिक पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा

 

पहले चरण में 24 जुलाई को सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों का चुनाव होगा। मंगलवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर प्रचार कर सकते हैं। सचिव गोयल ने बताया कि सभी प्रेक्षक भी मौके पर पहुंच चुके हैं

 

15.77 करोड़ की शराब, मादक पदार्थ बरामद

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रदेश में पुलिस-आबकारी की ओर से चल रहे अभियान का असर देखने को मिला है। अब तक 15,67,77,096 रुपये की शराब, मादक पदार्थ, नकदी जब्त की जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!