Uttarakhand Panchayat Chunav: कल होगी पहले चरण की वोटिंग, 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य होगा मतपेटियों में कैद

0 120,008

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उत्तराखंड में कल पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होगा। इसके साथ ही 49 विकासखंडों में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा। वहीं, 531 संवेदनशील और 533 अतिसंवेदनशील बूथों प्रथम चरण का मतदान संपन्न कराया जाएगा

 

पहले चरण में 24 जुलाई को सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों का चुनाव होगा। वहीं, मतदान की सुरक्षा में 18 हजार से अधिक पुलिस और अन्य बलों के जवानों को तैनात किया जाएगा।

 

 

इन विकासखंडों में आज होगा मतदान

अल्मोड़ा के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया। ऊधमसिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर। चंपावत के लोहाघाट एवं पाटी। पिथौरागढ़ के धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी और कनालीछीना। नैनीताल के बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ और धारी। बागेश्वर के बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट। उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला व नौगांव। चमोली के देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ व नारायणबगड़। टिहरी गढ़वाल के जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार व भिलंगना। देहरादून के चकराता, कालसी व विकासनगर। पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा और रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि।

 

 

किस जिले में कितने पोलिंग बूथ पर मतदान

जिला पोलिंग बूथ

अल्मोड़ा 649

बागेश्वर 461

चंपावत 182

चमोली 258

देहरादून 509

नैनीताल 312

पौड़ी 642

पिथौरागढ़ 378

रुद्रप्रयाग 459

उत्तरकाशी 272

यूएस नगर 922

टिहरी 779

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!