75 वे अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत ग्राम विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का समापन
काशीपुर। 75वें अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर किसान के संदर्भ में ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कृषि संघ के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का समापन समारोह यहां गौतमनगर स्थित कलश मण्डप में ब्रह्म कुमारी के इलाहाबाद जोन की बहन वीके मनोरमा, बरेली जोन की वीके पार्वती, पलवल हरियाणा से आये मुख्य वक्ता वीके राजेंद्र द्वारा आत्मनिर्भर किसान विषय पर विस्तृत रूप से लाभदायक जानकारी दी। काशीपुर क्षेत्र की संचालिका बहन वीके चंद्रावली एवं काशीपुर की टीम ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती उषा चौधरी रहीं। इस अवसर पर किसान विकास क्लब अध्यक्ष अरुण शर्मा, मनोज डोबरियाल, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, लता शर्मा, वीके अनुराग, वीके ज्योति, वीके पारुल व वीके गुड्डू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।