अनियंत्रित मिनी बस डिवाइडर को तोडकर सिक्योरिटी गार्ड को मारी टक्कर, गार्ड की इलाज के दौरान मौत
हादसा टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, बस को जब्त ड्राइवर हिरासत में
ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर एक मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा टकराई, टोल प्लाजा पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की बस के चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये हादसा टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया दादरी थाना क्षेत्र का मामला सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को हिरासत ले कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
वीओ : टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हादसे में साफ दिखा जा सकता है कि एक मार्च को रात 11:30 बजे टोल प्लाजा पर जब सन्नाटा छाया हुआ था और सिक्योरिटी गार्ड छोटेलाल डिवाइडर पर बैठा हुआ था उसी समय तेज रफ्तार मिनी बस आई और अनियंत्रित होकर डिवाइडर को टक्कर मारते हुए डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लाइन में जा पहुंचे, वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड छोटेलाल को अपनी चपेट में ले लिया. टोलकर्मियों ने छोटेलाल को तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने अपने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने मिनी बस को भी जब्त कर मिनी बस के ड्राइवर को हिरासत में ले कर मामले की जांच शुरु कर दी है.