UKPSC: युवा हो जाएं तैयार…आयोग ने नए साल के लिए निकाली दो भर्तियां, जल्द शुरू होंगे आवेदन

0 264,212

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नए साल के लिए दो नई भर्तियां निकाली हैं। इनका नोटिफिकेशन आयोग ने जारी कर दिया है। वहीं, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने वन दरोगा भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है।

 

 

राज्य लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिष्ठान में समूह-ग के तहत वैयक्तिक सहायक के 11 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। बृहस्पतिवार से इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में 20 से 29 जनवरी के बीच संशोधन का मौका दिया जाएगा।

 

 

 

आयोग ने दूसरी भर्ती गृह विभाग के अंतर्गत विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी के तीन पदों के लिए निकाली है। इसके लिए 30 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में त्रुटि सुधार 27 जनवरी से पांच फरवरी के बीच कर सकेंगे। प्रमाणपत्रों की स्व: प्रमाणित छायाप्रति, ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ 20 फरवरी तक आयोग कार्यालय में जमा करा सकते हैं

 

 

वन दरोगा भर्ती का अंतिम परिणाम जारी

यूकेएसएसएससी ने वन दरोगा भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। 22 जून को आयोग ने ये परीक्षा कराई थी। चयनितों की शारीरिक मापजोख 20 से 22 नवंबर के बीच कराई गई थी। इसके बाद अभिलेख सत्यापन 26 नवंबर से एक दिसंबर के बीच कराई गई थी। अब आयोग ने अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। 120 अभ्यर्थियों का परिणाम वन विभाग को भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!