यहां दो बहनों में छिड़ी जंग, जमकर बरसाए थप्पड़; देखे विडिओ

0 65

  गदरपुर:उधम सिंह नगर में दो सगी बहिनों के बीच रोड पर ऐसा हाई प्रोफाइल ड्रामा समाने आया है जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दो सगी बहिनों ने ऐसी महाभारत हुई कि रोड पर जाम लग गया। दोनों बहिन एक दूसरे पर लाते घुसे और एक दूसरे के बाल पकड़ कर लड़ रही थी कि मानो जैसे कोई wwf की फाइट चल रही है। सडक पर आने जाने वालों में से किसी रहागीर ने ये वीडियो बना ली और वायरल कर दी। दो सगी बहिनों का ये मामला थाने तक जा पहुंचा बाद में दोनों बिना तहरीर दिए घर बापस चली गयी।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के गदरपुर मंडी गेट परिसर के सामने टुकटुक में बैठी हुई दो महिलाओं में लड़ाई हो गई और इन सब का किसी ने वीडियो बना लिया जोकि गदरपुर क्षेत्र में जम कर वायरल हो रहा है। दरअसल सारा मामला दो सगी बहनों की आपसी घरेलू विवाद का था जिस पर मारपीट के बाद यह महिलाएं लड़ते झगड़ते गदरपुर थाना परिसर पहुंची और वहां पर जब पुलिस ने कार्यवाही की बात कहकर तहरीर मंगवाई तो इन बहनों ने आपस में समझौता कर लिया और गदरपुर पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी जिस पर गदरपुर पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई करने की चेतावनी दी और इस तरह सड़क पर लड़ने से मना किया। जिस पर दोनो

पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि थानाध्यक्ष के पास यह महिलाएं पहुंची थी उससे पूर्व इनका वीडियो वायरल हो रहा है और इन महिलाओं का आपसी राजीनामा हो जाने के बाद पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है इन महिलाओं को थानाध्यक्ष द्वारा चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!