माफिया अतीक के बेटे असद के समर्थन में चार लोगों ने शेयर की पोस्ट,पुलिस ने युवकों को लिया हिरासत में
पुलिस ने रंपुरा और बाजपुर के युवकों को हिरासत में लेकर काउंसलिंग की, चालान भी किया
रुद्रपुर:प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के बाद एनकाउंटर मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के समर्थन में की गई पोस्ट जिले में कुछ युवाओं ने शेयर की है। इससे हरकत में आई पुलिस ने रुद्रपुर और बाजपुर के चार युवकों को चिह्नित किया। चारों युवकों की काउंसलिंग करने के साथ ही उनका चालान कर भविष्य में ऐसी पोस्टों से दूर रहने की हिदायत दी है।
24 फरवरी को प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की कार सवार आधा दर्जन युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। अधिवक्ता की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के दो जवानों की भी मौत हो गई थी। 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने इस मामले में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया था। 15 अप्रैल को तीन युवकों ने प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय गोली मार कर हत्या कर दी थी। इन घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया में पोस्टें की जा रही थी। इसको लेकर पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ दी थी। रम्पुरा और बाजपुर क्षेत्र के दो-दो युवकों ने माफिया के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर उनकी काउंसलिंग की। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।