परिवहन विभाग ,पुलिस विभाग ने यातायात व्यवस्था को लेकर संयुक्त निरीक्षण किया

0 80,001

रिपोर्ट: आकाश 

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को आईएसबीटी परिक्षेत्र एवं इसके आसपास जाम एवं अवैध पार्किंग की स्थिति देखते हुए विभिन्न विभागों के समन्वय से एक संयुक्त सर्वेक्षण किया गया। इस संयुक्त सर्वेक्षण का उद्देश्य आईएसबीटी एवं आसपास के क्षेत्र में जाम की समस्या ,अवैध पार्किंग एवं वाहनों के इधर-उधर खड़े रहने को लेकर युक्तियुक्त समाधान खोजना था ।संयुक्त सर्वेक्षण आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा डाॅ.अनीता चमोला के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून , सी ओ मसूरी , सहायक महाप्रबंधक रोडवेज देहरादून , सहायक अभियंता एम डी डी ए,एन एच पी डब्लू डी डोईवाला एवं देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

यह सर्वेक्षण रोडवेज बस स्टैंड के साथ -साथ तीनों ओर से मिलने वाली सड़कों की तरफ से विस्तृत रूप से किया गया।

इस संयुक्त सर्वेक्षण में अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन योजना बनाई गयी।

*एंटी और एक्ज़िट गेट के पास किसी भी रोडवेज़ बस प्राइवेट बस टैक्सी मैक्सी द्वारा वाहन उतारे बढ़ायी नहीं जाएगी पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी।

ISBT के पास लोकल टैक्सी मैक्सी वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे तथा ऑटो विक्रम और बाज़ी के लिए ISBT के बाहर पृथक पार्किंग दी जाएगी सहारनपुर चौक से आने वाले फ्लाईओवर पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे

एन एच डोईवाला और देहरादून के सहयोग से उनकी सड़कों पर बस स्टैंड के पास पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।

एम डी डी ए द्वारा बस स्टैंड परिसर में आई एस बी टी चोकी, थाना पटेल नगर हेतु स्थल उपलब्ध कराया जाएगा ताकि निरुद्ध वाहनों को सड़क से दूर खड़े रहने का स्थल मिल सके।

साथ ही MDDA द्वारा आए स्फीति के बाहर भी वाहनों को निर्देशित किए जाने हैं दो एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी

परिवहन, पुलिस विभाग द्वारा नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

रोडवेज द्वारा संचालित बसों को रोड पर सवारियां को उतारने, चढ़ाने से सख्त मना किया गया।

एन एच पी डब्लू डी द्वारा दीर्घकालीन योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण, फ्लाईओवर निर्माण का कार्य किया जाएगा।

परिवहन विभाग पुलिस विभाग तथा परिवहन निगम द्वारा ISBT के बाहर व्यवस्था बनाने के लिए नियमित चेकिंग अभियान संचालित किया जाएगा

इस संयुक्त सर्वेक्षण के दौरान 27वाहनो के चालान के साथ साथ 03 वाहन बंद भी किया गया।05चालान रोडवेज बसों का 03 मैजिक,03विक्रम एवं ई रिक्शा का भी चालान किया गया।

आई एस बी टी एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित अनुज्ञापत्र प्राप्त रेंट ए बाईक वाले प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण कर वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करने हेतु निर्देशित कि

या गया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!