रिपोर्ट: आकाश
रविवार को मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान डायवर्ट किया है। मोहर्रम का जुलूस को लेकर डायवर्ट प्लान दोपहर दो बजे शुरू होगा। जुलूस के ईसी रोड़ से प्रस्थान करने पर ईसी रोड की ओर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा व यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
वहीं जुलूस के सर्वे चौक पास करने पर बैनी बाजार तथा ईसी रोड़ का यातायात सामान्य किया जाएगा व सर्वे चौक से परेड ग्राउंड की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा। रायपुर तथा ईसी रोड़ आने वाले यातायात क्रास रोड से बुद्धा चौक होते हुए जाएगा।
