समय सीमा समाप्त,AE और SE को वीसी साहब ने बचाया ? अब किसान देंगे ऐसे जवाब …..

0 57

 

Ad News1

ब्यूरो रिपोर्ट- देहरादून

 

खबर उत्तराखंड के सबसे भ्रष्ट विभाग एमडीडीए से जहा पर आलम ये है की खुलेआम भ्रष्ट अधिकारी कार्य कर रहे है लेकिन जिम्मेदार सो रहे है ऐसा हम नही कह रहे है बल्कि इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे दरअसल भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्टीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से मुलाकात करके एमडीडीए में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी थी उन्होने बताया था की लगातार एमडीडीए विभाग से जुडी खबरे सामने आ रही है यहा पर तैनात एई प्रशांत सेमवाल और अधीक्षण अभियंता हरिचंद सिंह राणा के काले करतूतों का लगातार खुलासा हो रहा है बावजूद कोइ एक्शन नही लिया जा रहा है और किसान संगठन ने दस दिन का समय दिया था की अगर दस दिनों के अंदर भ्र्ष्ट एई प्रशांत सेमवाल और अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कार्यवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन एमडीए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी होगी। हालांकि दिये गये समय पूरे हो चूके है लेकिन एमडीडीए में जिस तरह परिवारवाद अधीक्षण अभियंता के द्वारा फैलाया गया उसपर अभीतक कोई कार्यवाई नही हुई जो की चिंता का विषय है जहा एक तरफ उत्तरखंड में बेरोजगारी है तो वही दूसरी तरफ इस तरह से अपने ही परिवार को आउटसोर्सिंग के जरिये भर्ती करना गलत है बीते दिनों शिकायत में अधीक्षण अभियंता के सगे भतीजे मनीष रावत के जेई पद पर कार्यरत होने पर सवाल उठाया गया था और सेमवाल के गलत फाइलों के विषय बारे में भी ।बावजूद वीसी साहब कुम्भकर्णी नींद सो रहे है और नियति तिथि के बाद भी कोई एक्शन नही लिया इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्टीय अध्यक्ष ने जानकारी दी है की जल्द ही सभी किसानों की बैठक बुलाई जाएगी और उसमें आगे की रणनीति आगे की तैयार की जाएगी और जल्द ही एमडीडीए कार्यालय के गेट पर तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा ,और भ्रष्ट अधिकारियों का पुतला दहन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन और खुद एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी होंगे।

काले करतूतों की पूरी सीरीज नीचे आप देख सकते है रोज एक खुलासे के साथ 

भ्रष्ट एई और उसके आका ने मिलकर कर दिया एक और कारनामा ,हो गया खुलासा 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search