वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी में ये डाइवर्जन प्लान होगा लागू

0 2,006

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

शहर की ओर आने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए 06 नम्बर पुलिया से सहस्त्रधारा क्रासिंग से सर्वे चौक से शहर में प्रवेश कराया जायेगा । ऋषिकेश से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए 06 नम्बर पुलिया से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से साईं मन्दिर से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जायेगा ।

हरिद्वार की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनो को भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजेते हुए कारगी चौक से देहरादून शहर की ओर प्रवेश कराया जायेगा । हरिद्वार की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनो को भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग की ओर भेजेते हुए कारगी चौक से आईएसबीटी से शिमलाबाईपास से जीएमएस रोड से कैन्ट से अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जायेगा। आशारोडी/प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी से शिमलाबाईपास से जीएमएस रोड से बल्लूपुर चौक से कैन्ट से अनारवाला से मसूरी की ओर भेजा जायेगा।

देहरादून शहर से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कारगी चौक से दूधली मार्ग से डोईवाला चौक से भानियावाला सर्विस लेन से लालतप्पड से नेपाली फार्म तिराहा से ऋशिकेश/हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा । मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से सांई मन्दिर से काठ बंगला से किरशाली चौक से आईटीपार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से 06 नम्बर पुलिया से महाराणा प्रताप से थानो रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।

डायवर्ट प्वाईंट: दिनांक 21/06/2025 को निम्न डायवर्जन प्लान समय 08.00 से 13.00 बजे तक

 

भोगपुर तिराहा (रानीपोखरी) 2. भानियावाला फ्लाई ओवर 3. डोईवाला थाने से 100 मी0 आगे दूधली रोड 4. कारगी चौक 5. शिमला बाईपास चौक, 6. एनेक्सी तिराहा, 7. सहस्त्रधारा क्रासिंग, 8. साईं मन्दिर, राजपुर रोड,

नोट: किसी भी असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों/दुपहिया वाहनों/पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों का अधिक प्रयोग करें, आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।

 

 

अतः देहरादून की सम्भांत नागरिकों/जनता से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में निर्धारित डायवर्ट प्लान का प्रयोग करते हुये देहरादून पुलिस को अपना अमुल्य सहयोग प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!