उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामगंगा पोषक नहर में एक साथ दो लाश मिलने से हड़कंप मच गया, अमरोहा एसपी के मुताबिक दोनों लासे अलग-अलग जनपद के अलग-अलग इलाकों की रहने वाले लोगों की हैं जिनमें से एक युवक लगभग 21 वर्ष का है जबकि दूसरा बुजुर्ग लगभग 80 वर्ष का है दोनों ही मामलों में पहले से ही गुमशुदगी दर्ज कराई जा चुकी है
बता दें कि अमरोहा जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अलीपुरा के रहने वाले 21 वर्षीय रोहित बीती 7 मई से लापता था , जिसका कोई सुराग नहीं लग रहा था 8 मई को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जबकि 80 साल का बुजुर्ग जिसका नाम महावीर हैं वह बिजनौर जिले के शिवाला कला क्षेत्र का रहने वाला था और उसकी भी गुमशुदगी उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी बता दें कि दोनों ही शव एक साथ अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात क्षेत्र में रामगंगा पोषक नहर में तैरते हुए मिले, इन दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों अलग-अलग जनपद के रहने वाले हैं और दोनों की ही गुमशुदगी पहले दर्ज कराई जा चुकी है, उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में इन्वेस्टिगेशन कराई जायेगी और इनकी मौत का कारण पता लगाने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी