दूधली सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने प्रेषित किया ज्ञापन ,कहा हुई अनदेखी तो करेंगे आंदोलन
डोईवाला: दूधली क्षेत्र के ग्रामीण लगातार सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन व ज्ञापन सौंप रहे हैं परंतु दुर्भाग्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी आज तक मात्र 8 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है जिसके चलते आए दिन दुधली रोड पर हादसे हो रहे हैं जहां अभी कुछ दिन पूर्व एक स्कूली छात्रा सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुकी तो वहीं दूसरी ओर एक पूर्व सैनिक भी कुछ दिनों पहले सड़क हादसे मै अपनी जान गवा चुके जिसके चलते ग्रामीणों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।
शासन प्रशासन लगातार हो रहे रोड हादसों के बावजूद ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं है ग्रामीणों की मांग है कि दुधली रोड का चौड़ीकरण किया जाए जिससे हादसों में कमी आए, वही आज दुधली क्षेत्र के तमाम पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में डोईवाला उप जिलाधिकारी से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए मांग करी की अगर दुधली सड़क का चौड़ीकरण जल्द नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।